कर्नाटक में अब से थोड़ी देर में सिद्धारमैया की नई सरकार का शपथ ग्रहण होने जा रहा है. सिद्धारमैया की तरफ से जारी आधिकारिक लिस्ट में 8 मंत्रियों का नाम है. बेंगलुरु के कांतीवरा स्टेडियम में शपथ ग्रहण की भव्य तैयारी है. कांग्रेस ने इस मौके पर शक्ति प्रदर्शन के लिहाज से तमाम विपक्षी नेताओं को न्योता दिया है.
There is a grand preparation for the swearing-in at the Kanteevara Stadium in Bengaluru. The official list of ministers of Karnataka has been released by Siddaramaiah. The Congress has invited the opposition leaders.