गुजरात में जो आज हुआ वो भारत में इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ, ऐसा दावा किया है नितिन पटेल ने. दरअसल गुजरात में आज नए मंत्रिमंडल के सदस्यों ने शपथ ग्रहण की और इस तरह राज्य में चुनाव से महज एक साल पहले मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्री बदल दिए गए. भूपेंद्र पटेल ने अपनी कैबिनेट तैयार कर ली. इससे कई मंत्रियों के नाराज होने की खबर थी जिसमें से एक थे नितिन पटेल. लेकिन नितिन पटेल ने सभी अफवाहों को झूठा बताते हुए कहा कि ये सब मीडिया का फैलाया हुआ झूठ है. नए मंत्रिमंडल पर गुजरात के बीजेपी विधायक नितिन पटेल ने कहा कि ऐसा भारत में पहली बार हुआ है. देखें वीडियो.
The members of the new cabinet took oath today in Gujarat and just a year before the elections from every post holder is changed. Nitin Patel attended the swearing-in ceremony and said that all this lie of him being angry is spread by the media. On the new cabinet, Gujarat BJP MLA Nitin Patel said that this has happened for the first time in India.