मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए डिंपल यादव पर्चा भर रही हैं. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी. नामांकन से पहले डिंपल यादव ने मुलायम सिंह की समाधी पर जाकर नमन किया. उधर गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उत्तरी जामनगर सीट से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने पर्चा भरा.
Dimple Yadav filed a nomination for the Mainpuri Lok Sabha by-election. Before nomination, she paid tribute at Mulayam Singh's tomb. Meanwhile, Rivaba, wife of cricketer Ravindra Jadeja, filed for nomination from the North Jamnagar seat for the Gujarat assembly elections.