आप ने प्रचार में पूरा दम दिखाया, पूरी ताकत झोंकी. दिल्ली के केजरीवाल ने धुआंधार प्रचार किया. रैली-रोड शो की बाढ़ लगा दी. एग्जिट पोल के अनुमान बता रहे हैं कि गुजरात में केजरीवाल का जादू नहीं चला है, लेकिन दावे अब भी कायम हैं. गुजरात में आप के सीएम उम्मीदवार एग्जिट पोल को नकार रहे हैं, जीत की अपनी वाली थ्योरी बता रहे हैं.