बारिश ने सारे भारत में हड़कंप मचा रखा है. भारत के कई हिस्सों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही. हर तरफ बारिश हो रही है और बारिश के बाद सारा शहर समंदर में तबदील हो जाता है. पहाड़ों से लेकर गुजरात और राजस्थान में भारी बापिश का कहर जारी है. चारों ओऱ की सड़के जाम हैं और लोग अपने घरों में रहने के लिए बेबस हैं. देखें ये वीडियो.
Gujarat is facing many problems due to heavy rain. IMD Department has issued alerts for many parts of the state. Watch these pictures of rain in Gujarat.