गुजरात का बड़ा इलाका भारी बारिश से जूझ रहा है. भरूच में बारिश के बाद कई इलाके डूब गए हैं. अंकलेश्वर में मूसलाधार बारिश के बीच पानी के तेज बहाव में घोड़े तक बह गए. वहीं, कच्छ से 9 भैंसों के पानी में बहने का वीडियो सामने आया है. इंसानों के साथ जानवर भी बारिश का शिकार बन रहे हैं.