Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी में इस वक्त माहौल गरम है. जुमे की नमाज के लिए भारी भीड़ जमा हुई है जिसकी वजह से ज्ञानवापी मस्जिद फुल हो गई है. फिलहाल मौलवी नमाजियों से दूसरी मस्जिद में जाने को कह रहे हैं. ज्ञानवापी में जुमे की नमाज के लिए भीड़ उमड़ी है. पहले वहां 30 लोगों के नमाज पढ़ने की जानकारी थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि मस्जिद में 700 नमाजी पहुंचे हैं. इसके बाद मस्जिद के गेट को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही वजूखाना सील होने की वजह से नमाजियों से कहा गया है कि वे घर से वजू करके आएं. देखें इस बीच क्या बोले मुस्लिम धर्मगुरु
A huge crowd has gathered for the Friday prayers at Gyanvapi amid controversies. At present, the Maulvi is asking the Namazis to go to another mosque. Watch this video for more updates.