कोरोना वायरस संकट से देश जूझ रहा है. लगातार बढ़ रहे संक्रमण और मौत के आंकड़ों ने देश की चिंता बढ़ा दी है. वहीं ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अगले कुछ हफ्तों में शुरू हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं वैज्ञानिकों के अप्रूवल के बाद देश में उन लोगों को टीका दिया जाना शुरू हो जाएगा, जिन्हें जरूरत है. वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को कोरोना हो गया है. कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए अनिल विज वालंटियर बने थे और 15 दिन पहले ही उन्होने वैक्सीन की पहली खुराक ली थी. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.