हरियाणा के जींद में किसानों की महापंचायत हो रही है. यहां पर बना मंच टूट गया है. मंच पर तय सीमा से अधिक लोग चढ़ गए थे, जिसके बाद मंच ही टूट गया. इस दौरान राकेश टिकैत भी वहां मौजूद थे. लेकिन सभी लोग संभले और राकेश टिकैत ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है, किसानों की लड़ाई मजबूती से लड़ी जा रही है. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 2 महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं. देखें जब राकेश टिकैत के कार्यक्रम में टूट गया मंच.
Bhartiya Kisan Union (BKU) leader Rakesh Tikait reached Jind, Haryana today (Wednesday) to attend Khap mahapanchayat. Due to large crowd, the stage on which Rakesh Tikait was present, collapsed. Watch the video.