हाथरस कांड को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार घिर गई है. भारी हंगामे के बाद राहुल गांधी और प्रियंका के साथ कुल 5 लोगों को जाने की इजाजत दे दी गई है. डीएनडी पर सुरक्षाबलों ने उन्हें रोक लिया था. हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के काफिले के साथ थे. पुलिस ने उन्हें रोक लिया था. अब राहुल गांधी हाथरस जाएंगे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. इससे पहले यूपी सरकार के आला अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. देखिए ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट.