उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज फिर कहा है कि यूपी के विकास को बाधित करने के लिए दंगे वाला प्लान बनाया गया था. इस बीच ED की प्राथमिक जांच में PFI के लिए 100 करोड़ की फंडिंग का दावा हो रहा है. सवाल ये है कि क्या वाकई हाथरस के बहाने उत्तर प्रदेश विदेशी ताकतों के निशाने पर था? वहीं दंगल कार्यक्रम में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान राजनीतिक विश्लेषक आशुतेष ने कहा, अगर PFI राष्ट्र विरोधी संगठन है तो मोदी सरकार इस पर बैन लगा दे. मोदी सरकार इतनी कमजोर कि PFI पर बैन नहीं लगा सकती? देखें वीडियो.