हाथरस गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए जिस जंग की शुरुआत हुई थी, वो अब अपनी मंजिल पर पहुंचती दिख रही है. अब तक पूरे मामले की जांच योगी सरकार की बनाई हुई एसआईटी कर रही थी लेकिन अब पूरी जांच सीबीआई करेगी. सीबीआई पता लगाने की कोशिश करेगी कि किस तरह से इतने जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया. शुरू से ही इस मामले की सीबीआई जांच की बात हो रही थी. अब जांच से सच सामने आ सकता है. देखिए खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.