हाथरस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. आज पीड़ित परिवार का बयान दर्ज होना है. कड़ी सुरक्षा के बीच परिवार के लोग लखनऊ पहुंचे. हाईकोर्ट की लखनऊ ब्रांच ने हाथरस मामले में स्वतः संज्ञान लिया था और पीड़ित परिवार के अलावा गृह सचिव, डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को भी कोर्ट में पेश होने के आदेश दिये थे. सभी अधिकारी कोर्ट पहुंच चुके हैं. आज सुबह से हाथरस पर हलचल भरा दिन है. सुबह की पहली किरण के साथ हाथरस में पुलिस प्रशासन लाव लश्कर पीड़ित परिवार के घर पहुंची. परिवार को हाथरस से लखनऊ सुरक्षित पहुंचाने के लिए भारी सुरक्षा का इंतजाम किया गया. देखिए हामारा खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना के साथ.