मैनपुरी, लखीमपुर, और कानपुर में उनके बड़े-बड़े आश्रम हैं. इसके साथ ही कई लग्जरी गाड़ियां हैं. बाबा के पास 22 भव्य आश्रम और 100 करोड़ की जमीन है. हाथरस हादसे के बाद बाबा कई दिनों तक गायब रहा. मगर जब वो सामने आया तो सारे हादसे का दोष किसी और पर मढ़ दिया.