कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान देशभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी दर्ज की गई थी और बड़ी तादाद में मौत की खबरें सामने आईं. हालांकि लोकसभा में हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया ने कहा कि सिर्फ पंजाब में ही ऑक्सीजन की कमी से 4 मौतें दर्ज की गई हैं. उन्होंने सवाल के जवाब में कहा, 'हमने सभी राज्यों को डेटा मांगने के लिए लिखा था. इसका 19 राज्यों की ओर से जवाब मिला. इनमें से सिर्फ पंजाब ने ऑक्सजीन की कमी से मौतों की बात कही.' देखें
Union Health Minister Mansukh Mandaviya said in Lok Sabha on Friday that of the 19 states that responded to the Centre's query on deaths due to oxygen shortage, only Punjab reported 4 such suspected cases.