देशभर में कोरोना के हालात को लेकर आज (शनिवार) को स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस वार्ता की. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव IAS अधिकारी लव अग्रवाल ने कहा- देश में 18 करोड़ डोजे दिए जा चुके हैं. जिसमें 45 से उपर वालों को 13.74 करोड़ डोज, हेल्थ केयर वर्कर को 1.62 करोड़ डोज और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 2.25 करोड़ डोज दिए गए हैं. पॉजिटिविटी रेट 19.8% पर पहुंच गई है. दिल्ली, छत्तीसगढ़, दमन और दीव, हरियाणा और मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आई है. देखें वीडियो.
Health Ministry holds a press conference on Monday over the situation of COVID-19 in India. Lav Agarwal, joint secretary in the Ministry of Health & Family Welfare says COVID-19 cases are declining in Delhi, Chattisgarh, Haryana, and Madhya Pradesh. The overall positivity rate of India stood at 19.8%. Till now, more than 18 crore people have been vaccinated. Watch the video to know more.