ट्रांसजेंडरों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना के तहत 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार की मौजूदगी में एक MoU पर हस्ताक्षर किए गए. समझौते के तहत ट्रांसजेंडरों के स्वास्थ्य बीमा पर होने वाले खर्च की राशि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय उठाएगा. इससे मंत्रालय के तहत पंजीकृत करीब 4,80,000 ट्रांसजेंडरों को लाभ होगा.