उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों प्रचंड गर्मी का कहर झेल रहे हैं. वहीं देश के दूसरे हिस्सों में सैलाब उमड़ पड़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर लू की स्थिति बनी हुई है. पूर्वी-उत्तरी राजस्थान में भी अलग-अलग स्थानों पर भीषण गर्मी की स्थिति देखी जा रही है. वहीं बिहार और बंगाल में बाढ़ की भयंकर स्थिति है. गांव के गांव डूबे जा रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Many states of North India are facing the havoc of scorching heat these days. At the same time, there has been a flood in other parts of the country. According to the Meteorological Department, heatwave conditions are prevailing at most places in Punjab, Haryana, Chandigarh, Delhi, West Uttar Pradesh, North-West Rajasthan, and North-West Madhya Pradesh. In East-North Rajasthan also, severe heat conditions are being observed at different places. At the same time, there is a terrible situation of flood in Bihar and Bengal. Villages are being submerged. Watch this report.