उत्तर प्रदेश और बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी से हाल बेहाल है. यहां तक कि सिर्फ मैदानी इलाकों ही नहीं, बल्कि पहाड़ों पर भी हाल बुरा है. लोग कह रहे हैं कि ऐसी प्रचंड गर्मी पहले कभी नहीं देखी. वहीं बारिश का नामोनिशान न होने से हालात और भी बदतर होते जा रहे हैं.