गुरुग्राम में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं. बारिस के बाद सड़कों पर दरिया बह रहा है. यहां कॉलोनियों में तालाब जैसे हालात बन गए हैं. साइबर सिटी के ज्यादातर इलाकों में भारी जलभराव देखा जा रहा है. द्वारका एक्सप्रेसवे समेत कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है.