सिर्फ 4 घंटे की बारिश में सुशासन डूबकी लगाने लगा. बिहार राजधानी पटना के वीवीआईपी इलाके की ऐसी सूरत बदली कि कोई पहचान न पाए. बिहार विधानसभा से लेकर डिप्टी सीएम रेणू देवी तक के घर के अंदर बारिश का पानी घूस आया है. दरअसल शुक्रवार रात पटना में 4 घंटे मूसलधार बारिश हुई. रिकॉर्ड 145 मिलीमीटर बरसात. अभी तो केवल मानसून की शुरूआत है. आने वाले समय बारिश के समय बिहार की स्थिति और भी बदतर हो सकती है. देखें वीडियो.