पहाड़ों पर अगर आफत की बारिश हो रही है तो मैदान भी बादलों का कोहराम झेल रहे हैं. गुजरात से महाराष्ट्र और रेतीले राजस्थान तक में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं. गुजरात में पानी को तरसते कच्छ में इन दिनों पानी ही आफत बन गया है. हर जगह बाढ़ का पानी है. वहीं, महाराष्ट्र के कई जिलों में हाल के सालों की सबसे भंयकर बाढ़ देखने को मिल रही है. मध्य प्रदेश के खरगोन में भी बाढ़ के हालात हैं. लोगों की दुकानों में पानी घुस गया है. पंजाब के संगरूर में भी बाढ़ ने जीना दूभर कर दिया है. सड़कों पर 4-4 फीट पानी है. यूपी में भी भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. देखें ये रिपोर्ट
Not only the hilly areas but also the plain areas are facing the storm of clouds. Heavy rains have wreck havoc in many areas. From Gujarat to Maharashtra and Rajasthan, there is a flood-like situation after the rains. Watch this report.