बारिश का मौसम सबसे ज्यादा किसी इलाके के लोगों की मुसीबत बनकर आता है तो वो पहाड़ है. इस साल भी पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ साथ भूस्खलन की मार लोग झेल रहे हैं. कम समय में तेज बारिश का ये हाल है कि देखते ही देखते पहाड़ से शहरों में सैलाब उतर जा रहा है. जो सड़क चंद मिनट पहले तक सड़क थी वो तेज नाले की शक्ल ले ले रही है.