जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. तीनों राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. शोपियां में सड़क पर बर्फ जमी है. गुलमर्ग भी बर्फ की सफेद चादर में ढका हुआ है. उत्तराखंड के चार धाम यात्रा मार्ग भी बर्फ से ढके हुए हैं.