कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत समेत जान गंवाने वाले सभी 13 जांबाजों को आज (10 दिसंबर) अंतिम विदाई दी जा रही है. ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को अंतिम विदाई देने के बाद उनकी पत्नी गातिका लिड्डर ने कहा, हमें उन्हें हंसते हुए एक अच्छी विदाई देनी चाहिए. जिंदगी बहुत लंबी है, अब अगर भगवान को ये ही मंजूर है तो हम इसके साथ ही जीएंगें, वो एक बहुत अच्छे पिता थे, बेटी उन्हें बहुत याद करेगी. ये एक बहुत बड़ा नुकसान है. वहीं, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर की बेटी ने कहा, मेरा पिता हीरो थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
'My father was a hero and my best friend. He was a jolly person and used to encourage and motivate everyone. I was pampered by my father,' said Brig Lidder's daughter. Watch the video.