उत्तराखंड में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. केदरानाथ में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि ये हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में हुआ. गुप्तकाशी से उड़ान भरी थी. केदारघाटी की तरफ जब ये हेलिकॉप्टर आगे बढ़ा, तब गरुड़चट्टी में ये क्रैश हो गया है. देखें ये वीडियो.
A major accident happened in Uttarakhand on Tuesday. A helicopter crashed in Kedranath. It is being told that this accident happened in Garudchatti, 2 km from Kedarnath.