एक हादसा जिसने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है. पूरा देश इस समय शोक में डूबा हुआ है. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 सैन्यकर्मियों का निधन हो गया. लेकिन एक शख्स ऐसा है जो इस हादसे में बच गया है ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह फिल्हाल वैलिंगटन में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. उनकी स्थिती बेहद गंभीर बताई जा रही है. आजतक के संवाददाता रविश पाल सिंह ने उनके भोपाल वाले घर के पड़ोसी से बात की. पड़ोसियों ने बताया कि पूरा परिवार ही सेना में है तो आप समझ सकते हैं किस तरह का परिवार होगा. इस परिवार ने अपनी पूरी जिंदगी देश की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया. उनके पड़ोसी ईश्वर से ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की सलामती की दुआ मांग रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.