भारत के 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह पर इस बार आतंकी साया मंडरा रहा है. खूफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस और तमाम एजेंसियों को ये अलर्ट जारी किया इस बार आतंकी गणतंत्र दिवस की परेड को अपना निशाना बना सकते हैं. इसके साथ ही आईबी ने भी वीआईपी लोगों की सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. राजपथ पर इस वक्त परेड की रिहर्सल की जा रही है. बता दें कि राजपथ पर दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्सेस के साथ ही तमाम सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी. देखिए आजतक संवाददाता सुशांत मेहरा की ये रिपोर्ट.