जहां एक ओर हिजाब मामले में ईरान में महिलाएं सड़कों पर हैं और इसका विरोध कर रही हैं तो वहीं भारत में कुछ छात्राएं हिजाब का समर्थन कर रही हैं. उनका कहना है कि यह धार्मिक स्वतंत्रता के तहत उनका मौलिक अधिकार है. हाईकोर्ट ने इस मामले में हिजाब बैन को सही माना तो मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है.