असम में आज से नई सरकार और नया मुख्यमंत्री का दिन है. दोपहर करीब 12 बजे हिमंता बिस्वा सरमा सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कुछ विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. हिमंता ने नई जिम्मेदारी से पहले मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए. हिमंता आज श्री श्री दौल गोविंद मंदिर पहुंचे. देखें वीडियो.
Himanta Biswa Sarma will take oath as Chief Minister of Assam at around 12 noon. Some MLAs might also take oath for the post of ministers along with him. Himanta visited the temple before new responsibility to seek blessing. He reached Sri Sri Daul Govind temple today.