गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को भारत के लोकतंत्र ने नए संसद भवन में प्रवेश किया. ये एक ऐतिहासिक पल था, जिसमें सत्ता पक्ष के अगुवा यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता अधीर रंजन समेत लगभग सभी सांसद मौजूद थे. सभी ने पुराने संसद भवन से प्रस्थान किया और नए संसद भवन में प्रवेश किया.