साल 2020 में भारत में कोरोना का कहर किस तरह का ये किसी से छिपा नहीं है. हर तरफ डर का माहौल और अस्पतालों में मरीजों की लाइन. जिस कोरोना की शुरुआत चीन से हुई थी उसी चीन में एक बार फिर से एक वायरस के दस्तक देने की खबरें आई है. इस बार इस वायरस का नाम है ह्यूमन मेटाप्नेयूमो वायरस.