होली के रंग में पूरा देश रंगा नजर आ रहा है. जहां वृंदावन की गलियों में छोटी होली के जश्न के साथ राधे-राधे की गूंज है तो अयोध्या में बच्चों का उत्साह गजब का है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी छात्रों ने होली मनाई. आजतक की इस रिपोर्ट में देखिए देश के तमाम शहरों में कैसे होली का जश्न मना.