वृंदावन की गलियों में होली का रंग छाया हुआ है. राधे-राधे के नारे गूंज रहे हैं और हवा में गुलाल उड़ रहा है. देशभर में नेता और आम जनता होली का जश्न मना रहे हैं. अयोध्या, वाराणसी, और अलीगढ़ में भी होली की धूम है. देखें देश के अलग-अलग हिस्सो में होली कैसे मनाई जा रही है.