अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी हस्ती हैं. उनके गानों पर पूरा पूर्वांचल और बिहार थिरकता है. अक्षरा सिंह ने आज तक के खास कार्यक्रम रंगरसिया में भी गाना गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने अपने कई सुपरहिट गाने गाए. अक्षरा सिंह जितनी अच्छी अदाकारा है, उतनी ही अच्छी सिंगर. उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने वाला एक गाना तेरे नाम, होली का पहला पैगाम गाया. उन्होंने होली के कई गीत गाया. देखें वीडियो.