कोरोना की दूसरी लहर से न सिर्फ जिंदगी, बल्कि जीने के साधन भी बुरी तरह से प्रभावित हुए. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के मुताबिक, कोरोना काल में देश में ढाई करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए. इतना ही नहीं, ऐसे लोगों की भी बड़ी संख्या है, जिनकी आय काफी कम हो गई. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनमी के आंकड़ों पर गौर करें तो अप्रैल के मुकाबले मई में बेरोजगारी दर बढ़ी है. अप्रैल में जहां 7.97 फीसदी लोग बेरोजगार थे वहीं, मई में इसकी संख्या बढ़कर 11.90 फीसदी हो गई. आजतक के कार्यक्रम में एक्सपर्ट ने बताया की कैसे होटल कारोबार के लिए भारी पड़ रही कोरोना की दूसरी लहर, देखें.
The second wave of coronavirus has hit India hard. According to the latest data by the Center for Monitoring Indian Economy (CMIE), more than 2.5 crore people became unemployed in the country during the Corona period. As most of the states in the country remained under lockdown amid the second wave of Covid-19, the unemployment rate shot up to a 12-month high at 11.9 per cent in May compared to 7.97 per cent in April. During a program with Aaj Tak, an expert revealed the hotel business is the worst affected by the second Covid wave. Watch.