एक महिला का कहना है कि Coronavirus की वजह से उसकी जान बच गई. असल में COVID-19 से संक्रमित होने के बाद Britain के Ellesmere Port की रहने वाली Jemma Falloon को लगा था कि वह Long COVID से जूझ रही हैं. इसकी वजह से Jemma Falloon Doctor के पास test के लिए गईं. Doctor ने Jemma Falloon को कुछ test कराने के लिए कहा. Test Report के दौरान पता चला कि उन्हें Thyroid और Kidney का Cancer है. तीन बच्चों की मां Jemma Falloon का कहना है कि अगर Corona नहीं हुआ होता तो वह Doctor के पास Test के लिए नहीं गई होती और ऐसा करना उनके लिए जानलेवा हो सकता था. देखिए ये रिपोर्ट.