भारत में कोरोना से जंग अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है. कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को डीसीजीआई ने मंजूरी दी है. भारतबायोटेक के कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट पुणे को कोविशील्ड वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मिल गई है. इस बड़े कदम का विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वागत किया है. डब्ल्यूएचओ ने बयान जारी कर कहा है कि भारत के फैसले से कोरोना से जंग में तेजी आएगी. कांग्रेस के कुछ नेताओं को भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को लेकर शंका और सवाल है. कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर और जयराम रमेश दोनों ने सवाल उठाए हैं. दोनों का कहना है कि टीके के इस्तेमाल को मंजूरी देने में जल्दबाजी की गई. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.