रूस की तरफ से बार बार एक ही धमकी आ रही है, और वो है परमाणु युद्ध की, लेकिन पुतिन की परमाणु बम वाली धमकी से दुनिया दहल जाती है. आइए आपको दिखाते हैं दुनिया में कौन-कौन से देशों के पास कितने परमाणु हथियार हैं. फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट के हवाले से कहा गया है कि परमाणु हथियार रखने वाले दुनिया के 9 देशों में रूस के पास सबसे ज़्यादा परमाणु हथियार हैं। इसके मुताबिक, रूस के पास 5977 परमाणु हथियार हैं. जबकि अमेरिका के पास कुल 5428 परमाणु हथियार मौजूद हैं. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शामिल चीन के पास करीब 350 परमाणु हथियार हैं.
After the nuclear attack in Hiroshima, the world acknowledged the powers of a nuclear attack. What is the estimated global nuclear warhead count? Watch this video to take a journey along the lines of global nuclear history.