Corona Booster Dose: कोरोना एक ऐसी महामारी है जिसने पूरी दुनिया को काफी प्रभावित किया। इस बीमारी में लोगों ने करीबियों को खोया। इस बीमारी से संघर्ष जारी रहा हालांकि वैक्सीन आने के बाद लोगों को राहत मिली है. जिसके बाद अब बूस्टर डोज भी लोगो को लगने शुरू हो गए हैं. इस वीडियो में देखें कि हिंदुजा हॉस्पिटल में कैसा रहा बूस्टर डोज vaccination का पहला दिन. इस बीच आजतक संवाददाता ने की हिंदुजा में चल रहे वक्सीनशन प्रोग्राम की इंचार्ज से बात.