नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर की चौथी स्टेज के कैंसर को मात देने की अनोखी यात्रा साझा की है. नवजोत कौर सिद्धू ने अपनी जीवनशैली और खानपान में बड़े बदलाव किए. उन्होंने चीनी, दूध और रिफाइंड तेल को अपने खाने से बाहर कर दिया और कई प्राकृतिक उपचार अपनाए जो उनकी बीमारी पर सिद्ध हुए. इस जंग में नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी के प्रति अटूट समर्पण और प्रेम का प्रदर्शन किया, जिससे दोनों ने मिलकर इस मुश्किल समय को सफलता से पार किया.