क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट कौन सा है. ये कैसे तय होता है कि कौन सा पासपोर्ट ताकतवर है और कौन सा कमजोर? ये सब कौन तय करता है. हर साल 'दि हेनली पासपोर्ट इंडेक्स' दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग जारी करता है. यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी (IATA) के डेटा पर आधारित होती है. ये डाटा बताता है कि इन पासपोर्ट के साथ तमाम देशों की यात्रा करना लोगों के लिए कितना आसान है. देखें ये रिपोर्ट.