Afghanistan पर दो दशक बाद फिर से Taliban Rule शुरू हो गया है. इस बीच Taliban spokesperson Zabihullah Mujahid ने दावा किया है कि वो सालों तक Afghanistan की राजधानी Kabul में अपने विरोधियों की 'नाक' के नीचे ही रहे जो उन्हें 'Ghost' की तरह मानते थे. Zabihullah Mujahid ने कहा, 'उन्हें (US and Afghanistan Army) लगता था कि मैं हूं ही नहीं.' Zabihullah Mujahid ने कहा, 'मैं कई बार उनकी पकड़ में आने से बचा, इसलिए वो मानने लगे थे कि 'Zabihullah Mujahid' कोई काल्पनिक व्यक्ति है. ऐसा कोई व्यक्ति असल में है ही नहीं.' Zabihullah Mujahid ने ये भी माना कि उसने North-West Pakistan में स्थित Haqqania Madrassa से पढ़ाई की है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Taliban University या 'Jihad University' भी कहा जाता है. देखिए ये वीडियो.