देश को अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत , उनकी पत्नी और अन्य 12 सैन्य अधिकारी-जवानों के हेलीकॉप्टर क्रैश में खो देने की खबर मिली. बुधवार दोपहर को इस खबर के आने के बाद से देश में बहुत से लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर जिस हेलीकॉप्टर को सबसे सुरक्षित माना गया, वो क्रैश कैसे कर गया? बहुत सारी आशंकाएं लोग अपने मन में लेकर सवाल कर रहे हैं. इसीलिए हमने आज कई एक्सपर्ट से बात करके जाना है कि आखिर सात मिनट में हेलिकॉप्टर क्रैश से पहले क्या हो सकता है? एक्सपर्ट से समझें कैसे पता चलेगी चॉपर क्रैश की वजह.
Investigators recovered the black box from the crashed Indian Air Force Mi-17V5 helicopter that killed Chief of Defence Staff General Bipin Rawat in Tamil Nadu's Coonoor. The black box also known as a flight recorder will provide crucial details of the final minutes before the tragic accident. Know how black box will open secrets of crashed chopper.