सूरत में पुलिस ने फर्जी नोटों की बड़ी खेप बरामद की है. जानकारी के मुताबिक 25 करोड़ 80 लाख के फर्जी नोट एंबुलेंस से ले जाए जा रहे थे. उन्हें 6 बक्शे में रखा गया था. जितने भी नकली नोट मिले हैं सभी 2-2 हजार के हैं. पुलिस ने मौके से एंबुलेंस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. ये पता लगाया जा रहा है कि नोट को कहां से कहां ले जाया जा रहा था. देखें ये वीडियो.
Police have recovered a large consignment of fake notes in Surat. According to the information, fake notes of 25 crore 80 lakh were being taken by ambulance to some other place. Ambulance driver arrested.