पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में नाबालिग का शव मिलने के बाद जबरदस्त तनाव है. 10 साल की बच्ची ट्यूशन पढ़ने गई थी लेकिन घर नहीं लौटी. अगले दिन नहर में उसका शव मिला. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में जबरदस्त तनाव है. लोगों का कहना है कि पीड़ित का परिवार जब पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने गया तो पुलिस की तरफ से उन्हे परेशान किया गया. भीड़ ने पुलिस स्टेशन में तोड़ फोड़ की.