यकीनन सचिन वाजे एक काबिल पुलिस अफसर था, मगर अंदर वो दौलत और शौहरत का भूखा भी था. लिहाजा सचिन वाजे ने वो किया जो अगर प्लान के मुताबिक ठीक बैठ जाता तो दौलत की तरह शोहरत भी उसके कदमों में होती. उसने ना सिर्फ एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से भारी गाड़ी प्लान की बल्कि एक परफेक्ट मर्डर भी प्लान किया, मनसुख हिरेन का. देखें कैसे क्राइम ब्रांच ने किया मामले का खुलासा.
Sachin Vaze was a capable police officer, but he was hungry for wealth and fame. So he made a foolproof plan to get both. Not only did he plan explosives outside Antilia, but he also planned a perfect murder of Mansukh Hiren. See how the crime branch solved the case.