अयोध्या में होने जा रही राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में हैदराबाद में 29 दिसंबर को शोभा यात्रा निकाली गई थी. जिसमें डीजे बजाने को लेकर यात्रा के आयोजकों पर केस दर्ज हुआ है. शोभायात्रा के आयोजकों पर बिना परमिशन डीजे बजाने को लेकर ये कार्रवाई की गई है. देखें वीडियो.
Hyderabad Police booked Organizers of a 'Shobha Yatra' that was held in Hyderabad in regard with Ram Mandir Inaugurations for playing DJ without permission. According to the Police, Incident took place on 29 December.