हैदराबाद के एक रेस्टोरेंट में मुफ्त हलीम बांटने की खबर सुनकर भीड़ उमड़ पड़ी. रमजान के पवित्र महीने के पहले दिन के मौके पर, मालकपेट इलाके में स्थित इस रेस्टोरेंट ने एक दिन पहले ही इसकी घोषणा की थी. इसके बाद शाम 7 बजे से लेकर रात 12 बजे तक मुफ्त हलीम बांटा जाने की खबर ने लोगों में उत्साह भर दिया. इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि पुलिस को हालात नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.