कहने को तो हैदराबाद शहर के बीचोंबीच हुसैन सागर है लेकिन इस बार के मॉनसून में पूरा शहर ही सागर बन गया. शहर की सड़कों पर एक तरफ गाड़ियों के समंदर है और दूसरी तरफ सड़कों और बाजारों तक उतर आया समंदर. हैदराबाद का ये हाल पहले शायद ही कभी हुआ हो. ज्यादातर सड़कों पर इतना भारी भर चुका है कि गाड़ियों का निकलना नामुमकिन है. लिहाजा लंबे लंबे ट्राफिक जाम हर तरफ दिखाई दे रहे हैं. लोग बेहाल हैं, कि जाएं तो किधर जाएं क्योंकि आगे पानी ने रास्ता रोक रखा है और पीछे गाड़ियों का समंदर लौटने देने को तैयार नहीं है. देखें ये वीडियो.
To say that there is Hussain Sagar in the heart of Hyderabad city, but in this monsoon, the whole city has become an ocean. On one side there is a sea of vehicles on the streets of the city and on the other side the sea came down to the streets and markets. Watch this video to know more.